अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के बेलजोरा गांव में रहने वाले राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या के खिलाफ शनिवार को सर्व आदिवासी समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीतापुर थाने के सामने नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन घंटे से ज्यादा समय तक यातायात बाधित रहा। इस दौरान, सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में जांच अधिकारी उप निरीक्षक रमेश चंद्र राय और आरक्षक रूपेश महंत को निलंबित कर दिया। उप निरीक्षक राय फिलहाल कोरिया जिले में तैनात हैं। मृतक संदीप लकड़ा का शव अभी तक उसके परिवार ने नहीं लिया है और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। हत्या और सबूत छिपाने के आरोप में चार लोगों को जेल भेजा गया है।
बता दें कि संदीप लकड़ा की हत्या कर उसके शव को दफनाकर उस पर पानी की टंकी बना दी गई थी, जिससे आदिवासी समाज में आक्रोश फैल गया था। शुक्रवार से ही सीतापुर में तनाव का माहौल था और संदीप के परिवार ने शव लेने से मना कर दिया था। शनिवार सुबह से ही मृतक के परिवार और सर्व आदिवासी समाज के लोग सीतापुर विश्राम गृह के पास इकट्ठा हो गए थे। वहीं, थाने के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।