धमतरी, छत्तीसगढ़। धमतरी जिले के कुरूद नगर स्थित माँ चंडी मंदिर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर सोने का रानी हार, मुकुट, कुंडल, बिंदिया, चांदी की चरण पादुका, और दान पेटी में रखी नकदी चुरा ली। हैरानी की बात यह है कि यह मंदिर पुलिस थाना से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, फिर भी चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।
LIVE CCTV फुटेज में कैद हुई चोरी की वारदात
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। CCTV कैमरे की जांच की जा रही है और चोरों की पहचान के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
शहर में गुस्सा और डर का माहौल
इस वारदात से शहर के लोगों में गहरी नाराजगी और दहशत है। श्रद्धालुओं का कहना है – “जब देवी माँ का मंदिर ही सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेंगे?”
इसके पहले भी छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
शहरवासियों ने कहा कि अब दिखावटी जांच नहीं चलेगी, पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। धार्मिक आस्था पर चोट पहुंची है, और लोग तब तक संतुष्ट नहीं होंगे जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती।