बेंगलुरू के लोकप्रिय Rameshwaram Cafe राजाजीनगर में शुक्रवार के दिन एक बड़ा ब्लॉस्ट हुआ था। इस हादसे में नौ लोगो के घायल होने की खबर हैं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी यह पुष्टि की है कि Rameshwaram Cafe में जो भयानक विस्फोट हुआ था, वो एक बम विस्फोट था।
ये वही चर्चित रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) हैं जहां के इडली-डोसा के स्वाद पर पूरा बेंगलुरू फिदा है । ये बेंगलुरू की सबसे बढ़िया और पॉपुलर फूड चेन हैं,यह कैफे ऐसी जगह पर है जहां पर कई नामी व बड़े-बड़े फिल्मी सितारें भी डोसा इडली का स्वाद चखने आते हैं।
साउथ इंडियन पकवानों के लिए Rameshwaram Cafe काफी फेमस है, कैफै वीकेंड हो या फिर कोई सामान्य दिन देर रात तक ये फूड लवर्स से ये cafe घिरा रहता है।
क्या बात है इसमें खास?
कैफे की सबसे खास बात ये है कि यहां डोसा, इडली समेत सारे व्यंजन को देशी घी से तैयार किया जाता है।और व्यंजनों का स्वाद तो ऐसा है कि मानो सामने वाला उंगली ही चाट जाए…
महीने में होती है करोड़ो की कमाई
बेंगलुरू का ये सबसे फेमस कैफे होने के साथ कमाई के मामले में भी ये किसी से पीछे नहीं है,इसकी महीने की कमाई 4.5 करोड़ रुपये है और सलाना कमाई तो लगभग 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का है।
2021 में शुरू हुआ Rameshwaram Cafe
आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे, कि सिर्फ डोसा, इडली बेचकर cafe की हर महीने कमाई 4.5 करोड़ की कमाई तक हो जाती है,और बेंगलुरू के इस चर्चित कैफे की शुरूआत कोरोना लॉकडाउन के समाप्त होते ही 2021 में हुई थी। महज दो साल में cafe के व्यंजनों का स्वाद लोगो को ऐसा भा गया की इसके कस्मर्स और कमाई दोनो बढ़ गए।
पत्नी है IIM Post graduate
एक साधारण से पति-पत्नी ने बेंगलुरू की रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) की शुरुआत करी थी जो की आज काफी पॉपुलर है, आईआईएम-अहमदाबाद से पत्नी ने अपना पोस्ट-ग्रेजुएशन किया हैं और पति राघवेंद्र राव शेषाद्रिपुरम में एक फूड कार्ट चलाते थे।
दिव्या-राघवेंद्र ने शुरू किया cafe
साल 2021 में दिव्या और राघवेंद्र ने साथ मिलकर इसकी शुरूआत करी। ट्रेडिशनल साउथ इंडियन व्यंजनों को पॉपुलर करना दिव्या का सपना था। इस वजह से उन्होंने Rameshwaram Cafe शुरू किया।