दुबई एयर शो 2025 के दौरान तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटना में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर शनिवार को भारत पहुंचा। रविवार सुबह उन्हें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा एयरपोर्ट पर पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। वायुसेना अधिकारियों से लेकर स्थानीय लोगों तक, हर किसी ने नमांश को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पटियालकर ले जाया गया, जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। यह दर्दनाक हादसा 21 नवंबर को दुबई एयर शो के दौरान प्रदर्शनी उड़ान के समय हुआ था।
पत्नी विंग कमांडर अफशां अख्तर ने दी भावुक विदाई
अंतिम संस्कार के दौरान माहौल भावनाओं से भरा हुआ था। शहीद स्याल की पत्नी और खुद वायुसेना अधिकारी विंग कमांडर अफशां अख्तर ने अपने पति को अश्रुपूर्ण विदाई दी।
स्थानीय लोग और ग्रामीण उनके परिवार के साथ खड़े नजर आए।
गाँव में शोक की लहर, साथियों ने भी जताया दुख
पटियालकर गाँव में शहीद के निधन से गहरा शोक फैल गया है।
सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में स्याल के सहपाठी पंकज चड्ढा ने उन्हें स्कूल का गौरव बताया।
ग्रामीण संदीप कुमार ने कहा कि वे अपने छोटे भाई समान नमांश के निधन से बेहद दुखी हैं।
स्याल के चाचा ने बताया – बचपन से ही होनहार थे
शहीद के चाचा मदन लाल ने बताया कि नमांश पढ़ाई में हमेशा अव्वल आने वाले, अनुशासनप्रिय और बेहद होनहार छात्र थे।
उन्होंने ANI से कहा, “यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।”
दुबई एयर शो में उड़ान प्रदर्शन के दौरान हादसा
भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की कि स्थानीय समयानुसार लगभग दोपहर 2:10 बजे तेजस MK-1 विमान दुबई एयर शो के दौरान प्रदर्शन करते समय तकनीकी गड़बड़ी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में विंग कमांडर नमांश स्याल ने अपनी जान गंवा दी।
