Teacher drinks alcohol in school time: पहले छत्तीसगढ़ और अब तेलंगाना से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक टीचर मिड-डे-मील के वक्त अपने दोस्त के साथ बैठकर बड़े मजे से शराब पी रहा है. वीडियो ट्रेंड होते ही आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.
सरकारी स्कूलों में टीचरों की अजीबो गरीब घटनाएं काफी बढ़ती जा रही हैं. पहले छत्तीसगढ़ राज्य से एक टीचर का पूरे अकड़ के साथ स्कूल में शराब पीते हुए वीडियो सामने आया था और अब कुछ इसी तरह का मामला तेलंगाना से भी सामने आया है.
जहां पर सरकारी स्कूल का एक टीचर अपने दोस्त के साथ शराब पीता दिख रहा है. जानकारी अनुसार, मिड-डे मील के दौरान आरोपी टीचर स्कूल में एक गांव वाले के साथ शराब का सेवन कर रहा था।
आदिलाबाद जिला के डुग्नेपल्ली में तैनात एक टीचर राजू को स्कूल के दौरान शराब पीते हुए पाया गया जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
प्रशासन ने घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कार्यवाही करते हुए आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है।