Virat Kohli से खूबसूरत एक्ट्रेस Varsha Bollamma ने की खास डिमांड! क्या किंग कोहली करेंगे पूरी... - News4u36
   
 
Varsha Bollamma On Virat Kohli

Virat Kohli से खूबसूरत एक्ट्रेस Varsha Bollamma ने की खास डिमांड! क्या किंग कोहली करेंगे पूरी…

Varsha Bollamma On Virat Kohli: तमिल और तेलुगु फिल्मों की फेमस अभिनेत्रियों में शुमार वर्षा बोलम्मा क्रिकेट की अच्छी खासी दीवानी है. खास रूप से वह IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैचों के दौरान दिख जाती है।

इसी बीच ipl 2024 season से पहले वर्षा बोलम्मा ने किंग Virat Kohli से कुछ खास डिमांड की है. अपने हालिया इंटरव्यू में Varsha Bolamma ने कहा कि मेरा बस यही एक ड्रीम है कि कम से कम एक बार Virat Kohli IPL की ट्रॉफी अपने हाथ में ले. ऐसा होगा जरूर और इसी बार होगा.

Varsha Bolamma का Virat Kohli से खास डिमांड

एक्ट्रेस वर्षा बोलम्मा इस इंटरव्यू में आगे कहती हैं कि मैंने RCB के लिए ही क्रिकेट देखना शुरू किया. मैं यही चाहती हूं की कम से कम एक बार Virat Kohli के हाथ में IPL की चमचमाती ट्रॉफी आए.

सोशल मीडिया पर अब वर्षा बोलम्मा का ये वीडियो तेजी से ट्रेंड करने लगा है.वहीं सभी यूजर्स भी लगातार कमेंट्स कर Varsha Bolamma और Virat Kohli पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं…

पहला IPL जीतेगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर!

बतादें की तकरीबन 16 साल पहले 2008 में आईपीएल का शानदार आगाज हुआ था. किंतु आज तक RCB की झोली में एक भी ट्रॉफी नही आई है.

हालांकि, RCB 3 बार साल 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में अपना जगह बनाने में कामयाब रही थी, लेकिन विजेता नही बन पाई. पहले सीजन से ही Virat Kohli RCB के लिए खेल रहे हैं.

हालांकि,यह देखता रोमांचक होगा की क्या यह टीम आईपीएल 2024 सीजन में कुछ अलग कारनामा कर पाती है या नही, फिलहाल, RCB की कप्तानी साउथ अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज फैफ डु प्लेसी के कंधो पर है . इससे पहले लंबे समय से Virat Kohli ही RCB के कप्तान रहे ।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें