चेन्नई – साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय अब राजनीति में भी बड़ा कदम उठा चुके हैं। उनकी पार्टी तमिलगा वेत्री कड़गम (TVK) ने ऐलान किया है कि विजय ही 2026 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
TVK अकेले लड़ेगी चुनाव
पार्टी की कार्यकारी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया कि TVK किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी।
TVK पूरे राज्य में 10,000 गांवों में ज़मीनी अभियान शुरू करने जा रही है।
विजय बोले – भाजपा से कभी नहीं करेंगे गठबंधन
बैठक में विजय ने दो टूक कहा कि भाजपा से कभी गठबंधन नहीं होगा, चाहे वो “दरवाजे के बाहर हो या अंदर।”
उन्होंने भाजपा को “वैचारिक दुश्मन” बताया और कहा कि तमिलनाडु में “अन्ना और पेरियार का विरोध कर कोई नहीं जीत सकता।”
विजय ने साफ किया कि TVK कोई DMK या AIADMK नहीं है जो भाजपा से हाथ मिला ले।
2 करोड़ सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
TVK का लक्ष्य है कि पार्टी से 2 करोड़ लोग जुड़ें। इसके लिए सितंबर से दिसंबर 2025 के बीच विजय पूरे राज्य का दौरा करेंगे और जनता से सीधे जुड़ेंगे।
पार्टी का अगला राज्य सम्मेलन अगस्त में होगा जिसमें रणनीति और घोषणाएं तय की जाएंगी।
किसानों के मुद्दे पर बोले विजय
बैठक में विजय ने दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन किया और केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज़ को दबाया नहीं जाना चाहिए।
2024 में बनी थी TVK पार्टी
थलापति विजय ने फरवरी 2024 में TVK की शुरुआत की थी। अगस्त में पार्टी का झंडा और चुनाव चिन्ह भी जारी किया गया।
लोकसभा चुनाव में TVK ने भाग नहीं लिया था, लेकिन अब 2026 के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।
तमिलनाडु में दिलचस्प मुकाबला
2026 में तमिलनाडु में मुकाबला DMK, AIADMK-भाजपा गठबंधन और अब TVK के बीच होने वाला है।
TVK अभी तय कर रही है कि विजय को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के खिलाफ खड़ा किया जाए या कोई सुरक्षित सीट चुनी जाए।