कोरबा: दो दोस्तों की यह किस्सा सुनकर आप हैरान रह जाएंगे! घटना कुछ ऐसी है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि कभी-कभी लालच कितनी भारी पड़ सकती है। जिले के उरगा थाना क्षेत्र के गांव बगबुड़ा में 26 वर्षीय राधेलाल और 28 वर्षीय दूजराम, बचपन के साथी, पड़ोसी के घर पहुंचे। वहां शराब की एक बोतल देख उनकी आंखें चमक उठीं। बिना ज्यादा सोचे-समझे दोनों ने उसे शराब समझकर पी लिया।
लेकिन किस्मत की चाल देखिए—कुछ देर बाद जब उल्टी-दस्त शुरू हुए और तबीयत बिगड़ने लगी, तब उन्हें समझ आया कि वो शराब नहीं, बल्कि जहर था! अब यह बात जानने के बाद उनके होश उड़ गए। हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि परिजनों ने फौरन दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।