रायगढ़ के वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में एक छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में हलचल मच गई है। 12वीं कक्षा की छात्रा श्रेया गबेल, जो हॉस्टल में रहती थी, सुबह वॉशरूम गई थी, लेकिन जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो छात्राओं ने वार्डन को सूचना दी। जब स्कूल प्रबंधन ने दरवाजा तोड़ा, तो छात्रा बेहोश पड़ी मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद NSUI कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उनका कहना है कि स्कूल ने घटना की जानकारी पुलिस को देर से दी और मामले को दबाने की कोशिश की। वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि सूचना मिलते ही छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से सहयोग कर रहा है