राजनांदगांव। शहर के एक नामी रायचा परिवार की 6 साल की बच्ची की हादसे में मौत हो गई। वह घर में खेलते समय दीये की आग से झुलस गई थी। इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया, लेकिन रविवार को उसने दम तोड़ दिया।
सन सिटी निवासी राजेंद्र कुमार रायचा की पोती और चिराग रायचा की बेटी ईशिका रायचा (6) रविवार शाम 7:30 बजे घर में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह जलते दीये के पास पहुंच गई, जिससे उसकी ड्रेस में आग लग गई।
बच्ची के चिल्लाने पर परिवार के लोग दौड़े और कंबल से आग बुझाई। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे रायपुर शिफ्ट किया गया। दो दिन तक इलाज चला, लेकिन ईशिका को बचाया नहीं जा सका। इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है।