×
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। केतका जंगल में ग्रामीणों को एक अज्ञात युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला। शव को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि शव करीब 2 से 3 दिन पुराना है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी ने युवती की हत्या की है। जांच जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।