सुनीता विलियम्स जल्द लौटेंगी धरती पर, NASA और SpaceX ने लॉन्च किया मिशन - News4u36
   
 
सुनीता विलियम्स जल्द लौटेंगी धरती पर, NASA और SpaceX ने लॉन्च किया मिशन

सुनीता विलियम्स जल्द लौटेंगी धरती पर, NASA और SpaceX ने लॉन्च किया मिशन

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने (281 दिन) से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में फंसी हुई थीं, लेकिन अब उनकी वापसी की तैयारी पूरी हो गई है। NASA और SpaceX ने उन्हें और उनके साथी बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए एक नया मिशन लॉन्च कर दिया है।

कब होगी वापसी?

NASA के अनुसार, 19 मार्च को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ISS से रवाना होंगे। इससे पहले, 15 मार्च को नया स्पेसक्राफ्ट स्टेशन पर पहुंचेगा और नए अंतरिक्ष यात्री वहां समायोजन करेंगे।

क्या हुआ था समस्या?

सुनीता और बुच 5 जून 2024 को एक 8 दिन के मिशन पर ISS गए थे, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण वे वापस नहीं आ सके। उनकी वापसी में लगातार देरी होती रही, और अब 281 दिन बाद उन्हें लाने की योजना बनी है।

ट्रंप ने निभाया वादा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुनीता विलियम्स को जल्द वापस लाने का वादा किया था। उन्होंने स्पेसX के मालिक एलन मस्क से इस मिशन को सफल बनाने की अपील की थी। इसके बाद स्पेसX और NASA ने इस दिशा में काम शुरू किया।

अब सभी की निगाहें 19 मार्च पर टिकी हैं, जब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती की ओर रवाना होंगे।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें