भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने (281 दिन) से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में फंसी हुई थीं, लेकिन अब उनकी वापसी की तैयारी पूरी हो गई है। NASA और SpaceX ने उन्हें और उनके साथी बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए एक नया मिशन लॉन्च कर दिया है।
कब होगी वापसी?
NASA के अनुसार, 19 मार्च को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ISS से रवाना होंगे। इससे पहले, 15 मार्च को नया स्पेसक्राफ्ट स्टेशन पर पहुंचेगा और नए अंतरिक्ष यात्री वहां समायोजन करेंगे।
क्या हुआ था समस्या?
सुनीता और बुच 5 जून 2024 को एक 8 दिन के मिशन पर ISS गए थे, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण वे वापस नहीं आ सके। उनकी वापसी में लगातार देरी होती रही, और अब 281 दिन बाद उन्हें लाने की योजना बनी है।
ट्रंप ने निभाया वादा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुनीता विलियम्स को जल्द वापस लाने का वादा किया था। उन्होंने स्पेसX के मालिक एलन मस्क से इस मिशन को सफल बनाने की अपील की थी। इसके बाद स्पेसX और NASA ने इस दिशा में काम शुरू किया।
अब सभी की निगाहें 19 मार्च पर टिकी हैं, जब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती की ओर रवाना होंगे।