रायपुर: नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी को प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौंपा। सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46,167 वोटों से हराया और कुल 89,220 वोट हासिल किए। वहीं, आकाश शर्मा को 43,053 वोट मिले। पोस्टल बैलेट में भाजपा को 161 और कांग्रेस को 76 वोट मिले।
महापौर एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे के वार्ड में भी भाजपा को बढ़त मिली। भाजपा में जश्न का माहौल है, जबकि कांग्रेस में सन्नाटा है। कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने कहा, “जनता को पैसा चाहिए।” पहले राउंड से ही यह साफ था कि सुनील सोनी की बढ़त मजबूत थी और मुकाबला बिल्कुल भी नहीं था।