Suhani Bhatnagar Last Post: dangal movie में आमिर खान की बेटी की भूमिका में नजर आईं Suhani Bhatnagar अब सिर्फ याद बनकर रह गई है, क्योंकि महज 19 साल की छोटी सी उम्र में उनका निधन हो गया है, इसी बीच सुहानी भटनागर का एक आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है…
19 साल की उम्र में जहां सभी लोग दुनिया में हसी खुशी जीना सीखते हैं,उसी उम्र में सुहानी भटनागर दुनिया छोड़ गई।
बता दें कि लंबे समय से Suhani Bhatnagar का इलाज चल रहा था, लेकिन आज ये दुखद खबर आई कि Suhani Bhatnagar नहीं रहीं. ऐसे हाल में अब सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना इंस्टा पोस्ट वायरल हो गया है. जिसके कैप्शन को देखकर ऐसा सवाल उठता है कि क्या उन्हें इस बात का अहसास पहले ही हो गया था कि उनकी जिंदगी में जरूर कुछ बुरा घटने वाला है।
ये था Suhani Bhatnagar Last Post
सुहानी ने इस पोस्ट में अपनी कुछ बेहद खूबसूरत सी फोटोज शेयर की थीं. जिसके कैप्शन में उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा था,और ये शब्द था नवंबर. नवंबर लिखने के बाद एक क्वेश्चन मार्क भी लगाया हुआ था.
मानो वो इस महीने से जुड़े किसी बात की ओर इशारा कर रही हों.
कैसे हुई Suhani Bhatnagar की मौत?
पिछले कुछ समय से Suhani स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी से जूझ रही थीं. असल में एक एक्सीडेंट की वजह से उनका पैर फ्रैक्चर हुआ था,जिसके लिए वह दवाएं भी ले रही थीं. लेकिन कुछ दवाएं शायद गलत रिएक्ट कर गईं और उनके पूरे शरीर में ही पानी भर गया.जिसका इलाज भी जारी था. लेकिन वह नही बच पाई।
बता दें कि साल 2016 में आई फिल्म दंगल में दिखी नन्हीं Suhani Bhatnagar अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद फिल्मों में अपना हाथ आजमाना चाहती थी.