Suhani Bhatnagar Death: दंगल मूवी में Aamir Khan की बेटी( जूनियर बबीता फोगाट) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है,महज 9 साल की उम्र में वह दंगल में रोल निभाकर फेमस हुई थी….
दंगल फिल्म बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्मों में से एक रही जिसके गाने और कलाकारों के अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया था,कमाई के मामले भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई
लेकिन अब फिल्म के उन्ही बेहतरीन कलाकारों में से एक सुहानी भटनागर जिन्होंने फिल्म में जूनियर बबीता का किरदार किया था,अब सिर्फ 19 साल की छोटी उम्र में ही वह दुनिया छोड़ गई।
फरीदाबाद सेक्टर-17 निवासी निरंकारी एपी भटनागर की पौत्री Suhani Bhatnagar Death के बाद से सेक्टर-17 में शोक का माहोल है।
कैसे हुई Suhani Bhatnagar Death
दरअसल,कुछ वक्त पहले ही Suhani Bhatnagar के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके लिए इलाज करते हुए कुछ दवाएं दी गईं थीं, उन्ही से कुछ दुष्प्रभाव हुआ और सुहानी के पूरे शरीर में ही पानी भर गया था।
सुहानी का बीते दिनों से एम्स में इलाज चल रहा था। लेकिन इसी बीच शुक्रवार शाम को वह नहीं रही।