Subhash ghai सिनेमा जगत के मशहूर Director and Producer का आज जन्मदिन है, एक समय था जब subhash ghai को भी फ़िल्म इंडस्ट्री में आने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था।
Subhash ghai Birthday
24 जनवरी 1945 मे नागपुर में subhash Ghai का जन्म हुआ़ था, उनके पिता वहा एक दांत चिकित्सक थे। Subhash Ghai ने अपना ग्रेजुएशन रोहतक से करने के बाद पुणे आए थे फिल्मों में काम करने।
Subhash Ghai के करियर की शुरुवात।
79 साल के Subhash ghai ने अपने करियर की शुरुवात एक्टिंग से की थी। 1967 ने subhash ghai ने “तकदीर” फ़िल्म से करियर की शुरुवात किया फ़िर चलकर subhash ghai ने फ़िल्म डायरेक्ट करने का निर्णय लिया।
राजेश खन्ना को भी दी थी टक्कर subhash ghai ने।
यूनाइटेड प्रोड्यूसर फ़िल्मफ़ेयर टेलेंट कॉन्टेस्ट में subahsh ghai ने राजेश खन्ना को टक्कर दिया था। 5000 लोग कंस्टेस्ट मे होने के बाद भी तीन कॉन्टेस्ट ही सिलेक्ट हुए थे जिनमें राजेश खन्ना, धीरज कुमार और subhash ghai थे।
आजकल क्या करते हैं subhash ghai.
फिल्मों में कामकाज में अलावा subhash ghai अपना ख़ुद का एक्टिंग स्कूल चलते है। विसलिंग वुड्स नाम है subhash ghai के एक्टिंग स्कूल का। टॉप 10 स्कूल में शामिल है subhash ghai का यह स्कूल।