जारी हुआ अक्षय-टाइगर की फिल्म 'Bade Miyan Chote Miyan teaser', आर्मी ऑफिसर बन मचाएंगे धूम.
   
 
Bade Miyan chote Miyan teaser
Mkyadu
2 Min Read

बुधवार को Akshay Kumar और tiger shroff स्टारर फिल्म ‘Bade Miyan Chote Miyan teaser’ हो गया है। पहली बार इस एक्शन फिल्म में अक्षय और टाइगर साथ नजर आ रहे हैं। इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर है जिन्होंने ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्में डायरेक्ट किया है…

टीजर में नजर आया देशभक्ति और एक्शन

साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के दमदार आवाज के साथ फिल्म के टीजर की शुरुआत होती है जिसमें वो ये कहते हैं कि प्रलय आने वाला है। एक ऐसा प्रलय जो की भूत, वर्तमान और भविष्य को बदल देगा। एक ऐसा प्रलय जो अच्छाई और बुराई की जंग को हमेशा के लिए खत्म कर देगा। हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा। मुझे कौन रोकेगा..?

फिर अक्षय और टाइगर की एंट्री होती है जो की आर्मी ऑफिसर बने है, वो बोलते हैं, ‘दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम…बचके रहना हमसे, हिंदुस्तान हैं हम…’ जिसके बाद वे दोनों देश के दुश्मनों से भिड़कर हिंदुस्तान की रक्षा करते नजर आते हैं। टीजर से तो ये पता चल ही गया है कि फिल्म में दर्शकों को खूब एक्शन और देशभक्ति का डबल डोज मिलने वाला है।

Whatsapp Channel
Bade Miyan Chote Miyan teaser

Bade Miyan Chote Miyan’ में Akshay और Tiger के अलावा साउथ के फेमस एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन बन भौकाल मचाने वाले हैं, साथ ही इस फिल्म में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर व रोनित रॉय भी अहम भूमिका में दिखेंगे, फिल्म अप्रैल 2024 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

अजय की फिल्म ‘मैदान’ भी ईद पर ही होगी रिलीज (Ajay’s film ‘Maidan’ will also be released on Eid only)

वहीं इससे पहले अजय देवगन ने भी अपनी फिल्म ‘मैदान’ का मंगलवार को पोस्टर जारी किया और बताया कि फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। ऐसे में ये तय है की ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का क्लैश होगा।

Recent posts