IPL 2025 KKR vs SRH: आखिरी मुकाबले में SRH ने KKR को 110 रनों से हराया
आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया, जिसमें SRH ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 110 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं, ऐसे में यह मुकाबला सिर्फ सम्मान के लिए खेला गया।
SRH की धमाकेदार बल्लेबाज़ी, KKR की बड़ी हार
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में SRH ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 279 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में KKR की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई और सिर्फ 169 रन पर ढेर हो गई। इस हार के साथ KKR का सीजन निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ।
पैट कमिंस ने SRH के प्रदर्शन पर क्या कहा?
मैच के बाद SRH के कप्तान पैट कमिंस ने कहा,
“शानदार अंत रहा। सीजन के आखिरी कुछ मैचों में बहुत कुछ सही हुआ और जिस तरह की बल्लेबाज़ी हमने की, वो डराने वाली थी। हमारे पास जिस स्तर के खिलाड़ी हैं, उससे खराब हम नहीं खेल सकते थे। हमें फाइनल्स में होना चाहिए था, लेकिन इस साल हम नहीं पहुंचे। जब हमें इस तरह की विकेट मिलती हैं, तो हमें 250-260 तक स्कोर करना चाहिए।”
कमिंस ने यह भी कहा कि टीम में क्षमता थी फाइनल तक पहुंचने की, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
अजिंक्य रहाणे ने KKR की हार पर क्या कहा?
KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार स्वीकार करते हुए SRH के बल्लेबाज़ों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
“SRH ने शानदार बल्लेबाज़ी की। हमने गेंदबाजी में कुछ गलतियां कीं और उन्होंने हर ढीली गेंद का फायदा उठाया। क्लासेन जैसे बल्लेबाज़ों ने हमारी योजनाओं को बेअसर कर दिया।”
रहाणे ने आगे कहा,
“इस सीजन में हमारे पास कुछ मौके थे, लेकिन टीम प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही। हमने मेहनत की, लेकिन कई करीबी मैच हार गए। इस लीग में हमेशा सतर्क रहना जरूरी होता है। इस सीजन से बहुत कुछ सीखने को मिला और हम अगले साल और मजबूत होकर लौटेंगे।”
पॉइंट्स टेबल में स्थिति
इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में KKR आठवें स्थान पर रही। टीम ने 13 मैचों में 5 जीत, 7 हार और 1 बेनतीजा मैच खेला। वहीं, SRH छठे स्थान पर पहुंच गई, जिसके खाते में 6 जीत, 7 हार और 1 बेनतीजा मुकाबला रहा।