Sonakshi Sinha अपने ब्वॉयफ्रेंड zaheer iqbal को लेकर लगातार सुर्ख़ियो में बनी हुई है, अपने zaheer iqbal के कारण पिता शत्रुघन सिन्हा से भी दूरियां अक्सर जग ज़हीर हो गया है, अभी अभिनेत्री अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ जमकर थिरकते हुए दिख रही है।
Sonakshi Sinha -Zaheer Iqbal लव बर्डस
Bollywood इंडस्ट्री की अभिनेत्री Sonakshi Sinha ब्वॉयफ्रेंड ज़हीर इकबाल संग अपने लव लाइफ में जी रही है। जिसके चलते बीते काफ़ी समय से चर्चा मे बनी हुई है। कई बार उनके पिता शत्रुघन सिन्हा का रिएक्शन भी सामने आया है की zaheer iqbal संग Sonakshi का साथ उनको गावरा नहीं।
ब्वॉयफ्रेंड zaheer iqbal संग “चिंताता” गाने पर नाचती दिखी Sonakshi Sinha।
एक क्लब का विडियो वायरल हुआ है जिसमे सोनाक्षी सिन्हा अपने ब्वॉयफ्रेंड ज़हीर इकबाल संग जबरदस्त डांस करते नज़र आ रही है।
Whatsapp Channel |
Sonakshi Sinha अपनी फिल्म “रावड़ी राठौर” के गाने “चिंतता” गाने पर एनर्जेटिक डांस कर रही थी साथ में Zaheer iqbal उनके साथ स्टेप मे स्टेप मिलते नजर आ रहे हैं।
Sonakshi और zaheer iqbal को साथ देख यूजर्स बोले “भाभी मिल गई”।
Sonakshi Sinha और उनके बॉयफ्रेंड zaheer iqbal संग डांस विडियो सोशल मीडिया पर देख लोगो ने लिखा है कि- “भाभी मिल गई” , वही एक अन्य यूजर्स ने कहा है- “दोनो की जोड़ी क्यूट लग रही है”।
Sonakshi फ़िल्म “डबल एक्सल” में काम करने के बाद iqbal संग नजदीक हुई थीं, अभी तक अपनी रीलेशन को लेकर दोनो ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।