बॉबी देओल के साथ ‘आश्रम’ वेब सीरीज में काम कर चुके Vikram Kochhar ने bobby deol के साथ अपने काम करने का एक्सपीरियंस साझा किया है,साथ ही कई खुलासे भी किए. उन्होंने ‘डंकी’ से जुड़े एक किस्से के बारे में भी बताए, जो की Vicky Kaushal और डायरेक्टर Rajkumar Hirani से जुड़ा है….
एक्टर विक्रम कोचर अभिनेता शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म डंकी में काम कर खूब तारीफ बटोर रहे हैं. विक्रम कोचर कई और भी दिग्गज स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं. हाल ही में अब उन्होंने वेब सीरीज ‘आश्रम’ और ‘डंकी’ के सेट की कुछ दिलचस्प बातो का खुलासा किया है.
bobby deol ‘आश्रम’ के सेट पर खूब पीते थे शराब
हाल ही में सिद्धार्थ कनन से हुई बातचीत में Vikram Kochhar ने खुलासा किया कि बॉबी देओल को शराब पीना अच्छा लगता है और वे ‘आश्रम’ के सेट पर टीम के साथ पार्टी करते थे. विक्रम ने यह भी बताया कि वे भी बॉबी देओल के साथ मस्ती में थोड़ा पी लेते थे, लेकिन बाद में खूब उल्टियां हो जाती थी।
Whatsapp Channel |
विक्रम कोचर को bobby deol ने पिलाया ‘पटियाला पैग
एक्टर ने आगे बताया, ‘ मैं जब ‘आश्रम’ कर रहा था, तो बॉबी सर ने मुझे कहा कि, ‘कैसा पंजाबी है, दारू भी नहीं पी सकता? तो मैंने उनसे कहा था, ‘ये मेरी मर्जी नहीं है, बल्कि मेरा शरीर ही इसे झेल नहीं पाता है. स्मोकिंग से भी मुझे काफी एलर्जी है.लेकिन फिर भी, उन्होंने मुझे एक ‘पटियाला पैग’ ऑफर कर दिया. जिसे पीकर कमरे में जाते ही मुझे जमकर उल्टी हो गई.’
‘डंकी ’ के सेट पर पीते थे शराब
हालिया रिलीज फिल्म ‘डंकी’ के सेट की भी Vikram Kochhar ने किस्से बताए, उन्होंने अपने को-स्टार रहे एक्टर Vicky Kaushal के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया. बताया कि सेट पर सबसे ज्यादा विक्की पीते थे. और सेट पर सभीसे कहते थे की, ‘पी क्यूं नहीं रहे, पीओ.’
डंकी के सेट पर क्यों शराब पीते थे Vicky Kaushal
विक्रम ने यह भी बताया कि विक्की ऐसा इस वजह से करते थे क्योंकि वे समझ चुके थे कि जिस सीन में उन्हें नशे में दिखाया जाएगा, उस सीन के लिए उन्होंने सच में पी रखी थी. यहां तक कि विक्की ने तो खुद स्वीकार भी किया था कि इस तरह के सीन के लिए उन्हें थोड़ी बहुत ड्रिंक करनी पड़ती है.