Electric Car Tips: जब इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी खराब होने की नौबत आए उससे पहली ही मिलते हैं ये संकेत… - News4u36
   
 
Electric car tips

Electric Car Tips: जब इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी खराब होने की नौबत आए उससे पहली ही मिलते हैं ये संकेत…

Electric Car Tips: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों और एसयूवी की लगातार मांग बढ़ती जा रही है। लेकिन क्या आपको पता है इनकी बैटरी खराब होने से पहले ही कुछ संकेत देती है।आइए जानते हैं इसके बारे में…

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में देश में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। साथ ही उनकी बैटरी को लेकर भी लोगो के मन में कई तरह के सवाल आते रहते हैं। हम आपको इस खबर में ये बता रहे हैं कि Electric Car और एसयूवी की बैटरी खराब होने से पहले कैसे संकेत मिलते है।

खराब होने से पहले ही मिलते हैं ये संकेत

नई Electric Car या एसयूवी की बैटरी चार्ज होने में बहुत कम समय लगता है साथ ही इनकी रेंज भी बढ़िया ज्यादा रहती है। किंतु जैसे-जैसे बैटरी खराब होने की नौबत आती है, वैसे-वैसे उसके चार्जिंग के समय में बढ़ोतरी नजर आने लगता है और इनकी रेंज भी घटने लगती है। इसी कारण से वाहन को बार-बार चार्ज करना पड़ता है और चार्ज भी हो जाए तो यह नई के मुकाबले कम दूरी तय करती हैं।

मौसम का पड़ सकता है प्रभाव

मौसम भी Electric Car और एसयूवी की बैटरी की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। देश में अलग अलग स्थानों का तापमान भिन्न भिन्न होता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग ऐसे जगहों पर करने से बैटरी को नुकसान होने का खतरा रहता है।

ज्यादा चार्जिंग से हो सकती है प्रोब्लम

लोग मोबाइल की भांति ही Electric Car को बार-बार चार्ज करते हैं और कई बार तो चार्जिंग पर लगाकर लंबे समय के लिए छोड़ देते हैं इससे भी बैटरी पर बुरा असर पड़ता है।

वैसे तो electric cars और एसयूवी में ओवरचार्जिंग से बचने के उपाय किए जाते हैं, लेकिन बार-बार चार्ज करने की वजह से भी बैटरी जल्दी खराब होने की संभावना रहती है।

बैटरी की उम्र कितनी होती है

वैसे तो Electric Car में आने वाली बैटरी की उम्र औसतन आठ साल या इससे अधिक की होती है। हालांकि कार इस्तेमाल से इसकी बैटरी की उम्र कम या अधिक हो सकती है।

कंपनियों द्वारा मिलती है वारंटी

ज्यादातर electric cars और एसयूवी की बैटरी पर कंपनियों की तरफ से कम से कम आठ साल के आस-पास या डेढ़ लाख किलोमीटर तक की वारंटी रहती है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें