रायपुर। राजधानी के खरोरा क्षेत्र में स्थित ITBP कैंप में एक सिपाही ने सब-इंस्पेक्टर (SI) को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना सोमवार सुबह हुई, जब किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। गोली चलने के बाद कैंप में हड़कंप मच गया। साथी जवानों ने SI को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना की वजह व्यक्तिगत विवाद या मानसिक तनाव हो सकता है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।