रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने रायपुर पहुंची मशहूर गायिका नीति मोहन प्रेसवार्ता के दौरान उस समय असहज हो गईं, जब उनसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा सवाल पूछा गया। दरअसल, सलमान खान को धमकी देने के मामले पर जब उनसे सवाल किया गया, तो नीति ने कहा कि ऐसी धमकियों से डर का माहौल बनता है। उन्होंने कहा, “मैं ऐसी खबरें सुनकर अच्छा महसूस नहीं करती, क्योंकि कोई भी कलाकार नहीं चाहेगा कि उसे धमकी मिले या उसके परिवार को परेशानी हो।” इसके बाद उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि लोगों को सद्बुद्धि मिले।
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, और इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। गैंग ने इस हत्या को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से जुड़े विवाद से जोड़ा था। इसके बाद 20 अक्टूबर को सलमान खान को भी ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी।