पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का नया ट्रैक ‘Bharota’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। उनकी हत्या के साढ़े तीन साल बाद जारी किए गए इस गाने ने फैंस के बीच फिर से जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी मौत से पहले मूसेवाला ने कई गाने रिकॉर्ड कर लिए थे और आने वाले वर्षों में उनके नए गाने लगातार रिलीज होते रहेंगे।
रिलीज के तुरंत बाद गाना ट्रेंडिंग में पहुंच गया। ‘Bharota’ को सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम हैंडल पर लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि इस वीडियो में खुद सिद्धू भी दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर फैंस बेहद भावुक हो उठे। रिलीज के 16 घंटे के भीतर ही इस गाने को यूट्यूब पर 98 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जबकि 1.1 मिलियन से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं। उनकी मौत के बाद रिलीज हुए यह 12वां गाना है जो लगातार ट्रेंडिंग में पहुंचा है।
वीडियो की शुरुआत में हमेशा की तरह बड़े हथियारों का इस्तेमाल दिखाया गया है, जो मूसेवाला की स्टाइल का हिस्सा रहा है। ‘Bharota’ में एक बरगद के पेड़ पर लटकी बंदूकें दिखती हैं जो गाने की थीम को और तीखा बनाती हैं। इस गीत में सिद्धू ने अपनी दादी जसवंत कौर को भी याद किया है। गीत की लाइनों — “अंबो जसवंती आले पोते नाल दा…” — के ज़रिए उन्होंने अपनी दादी से जुड़े गहरे रिश्ते और भावनाएं व्यक्त की हैं। बताया जाता है कि सिद्धू अपनी दादी के बेहद करीब थे और उन्हीं के कहने पर उन्होंने लंबे बाल रखे थे।
