श्रद्धा कपूर, जो 2024 में अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं, अब ‘नागिन’ बनने जा रही हैं। इस फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही थी, क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट लिखने में तीन साल का वक्त लगा। अब, फिल्म के निर्माता निखिल द्विवेदी ने फिल्म के बारे में एक ताजा अपडेट दिया है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
मकर संक्रांति पर बड़ा अपडेट
निखिल द्विवेदी ने मकर संक्रांति के दिन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की स्क्रिप्ट की तस्वीर शेयर की। तस्वीर पर लिखा था, “नागिन, प्यार और बलिदान की एक एपिक स्टोरी”। साथ ही, निखिल ने कैप्शन में लिखा, “मकर संक्रांति और फाइनली… फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है।”
श्रद्धा कपूर का एक्साइटमेंट
निखिल ने पिछले साल बताया था कि श्रद्धा कपूर ‘नागिन’ की शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू हो सकती है। श्रद्धा ने भी ‘नागिन’ के बारे में बात करते हुए कहा था कि, “मेरे लिए बड़े पर्दे पर नागिन का रोल प्ले करना खुशी की बात है। मुझे श्रीदेवी की ‘नगीना’ बहुत पसंद थी और मैं हमेशा इस तरह की स्टोरी करना चाहती थी।”
श्रद्धा कपूर की पिछली और आने वाली फिल्में
श्रद्धा कपूर की पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ थी, जो एक बड़ी हिट साबित हुई। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस फिल्म में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, और तमन्ना भाटिया ने भी अहम भूमिका निभाई थी। श्रद्धा के पास ‘स्त्री 3’ और ‘नागिन’ जैसी बड़ी फिल्में आने वाली हैं। इसके अलावा, उनके बारे में धूम 4 में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने की भी चर्चा है।