Shashank Singh statement: पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज़ शशांक सिंह ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर-2 मुकाबले में अपने रन आउट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शशांक ने कहा, “मैं इतना लापरवाह था कि अय्यर को मुझे थप्पड़ मार देना चाहिए था।”
💥 क्या हुआ था मैच में?
पंजाब को 208 रन का टारगेट मिला था
17वें ओवर में शशांक रन लेने के दौरान हार्दिक पंड्या के थ्रो पर रन आउट हो गए
इस रन आउट से कप्तान श्रेयस अय्यर गुस्से में आ गए और मैच के बाद शशांक से हाथ भी नहीं मिलाया
शशांक के पिता भी नाराज़ थे और फाइनल तक उनसे बात नहीं की
💬 शशांक का बयान (The Indian Express को)
“मैं ऐसा दौड़ रहा था जैसे किसी बीच पर टहल रहा हूं। पंड्या का थ्रो शानदार था, और मैं लापरवाह था।”
“मेरे आउट होने के बाद अय्यर ने मुझसे बात नहीं की, लेकिन फिर मुझे डिनर पर ले जाकर मोटिवेट किया।”
“आज के समय में उनसे बेहतर कप्तान कोई नहीं है।”
📊 IPL 2025 में शशांक का प्रदर्शन
17 मैच, 14 पारियां
350 रन, औसत: 50.00
स्ट्राइक रेट: 153.50
3 अर्धशतक, सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 61*
🏆 अगला सीजन पंजाब का होगा
शशांक ने कहा कि कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले दिन से उन पर भरोसा दिखाया।
उन्होंने उम्मीद जताई कि IPL 2026 का खिताब पंजाब किंग्स ही जीतेगा।