Shark Tank India Season 3: टीवी पर प्रसारित होने वाला शो Shark Tank India का दो सीजन सफल प्रसारित हो चुका है । दोनों ही सीजन्स ने दर्शकों को खूब लुभाया है। अब बस कुछ ही दिनों में इसका नया सीजन आने वाला है।
नए सीजन में काफी कुछ खास होने वाला है,जिसमे पुराने जजों के साथ-साथ नए जज भी नजर आयेंगे। शो खूब सुर्खियों में है।
Shark Tank Season 3 का नया प्रोमो हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।जिसके प्रोमो में सीजन के पहले एपिसोड के रिलीज़ डेट की घोषणा की गई है।
22 जनवरी से शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन (Shark Tank India Season 3) शुरू हो जायेगा। रात 10 बजे से सोनी टीवी पर यह शो सोमवार से शुक्रवार तक आएगा। जिसे सोनी टीवी या Sony Liv ऐप पर दर्शक देख सकते हैं।
Shark Tank में 6 या 12 जजेस आयेंगे नज़र
शार्क टैंक इंडिया शो में इस बार 12 जजेस नजर आएंगे। दीपेंद्र गोयल, रॉनी स्क्रूवाला,अज़हर इक्बाल, राधिका गुप्ता वरुण दुआ और रितेश अग्रवाल के अलावा अमित जैन, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अमन गुप्ता, अनुपमा मित्तल और विनीता सिंह भी शो में जजेस की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
जाने Shark Tank India शो के जजों के बारे में…
Shark Tank India Season 3 शो के जज अजहर इक्बाल शॉर्ट में न्यूज देने वाले प्लेटफॉर्म InShorts के सह-संस्थापक और CEO हैं।
Deependra Goyal Zomato कंपनी के संस्थापक और CEO हैं। Varun Dua ACKO जनरल इंश्योरेंस कंपनी के CEO हैं। वहीं Ronnie Screwvala एक फिल्म निर्माता हैं। Ritesh Agrawal भारत के सबसे पॉपुलर Oyo Rooms के संस्थापक और CEO हैं। Radhika Gupta एडलवाईस म्युच्युअल फंड की MD और CEO हैं।
Shark Tank India के पुराने जजेस में कौन कौन है
अमित जैन, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अमन गुप्ता, अनुपम गुप्ता और विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया के पुराने जज है।
क्या है ये shark tank india शो..
यह शो एक बिजनेस रियलिटी शो है, इसमें भारत के लोग अपनी बिजनेस आइडिया और मार्केटिंग स्ट्रैटजी के बारे में बातें शेयर करते हैं। शो में कुछ जज या शो की भाषा में “शार्क” कहते है वो बैठे होंगे। इन शार्क को यदि बिजनेस आइडिया पसंद आता जाता है तो वे उसमें पैसे अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।