Vidya Balan Fake Instagram Account: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री विद्या बालन सुर्खियों में और इसकी वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि fake instagram अकाउंट है, जी हां एक्ट्रेस के नाम से कोई fake सोशल मीडिया अकाउंट चल रहा है,जिसके कारण अब खुद एक्ट्रेस ने सभी फैंस से अपील करी है…
विद्या बालन के नाम से चल रहा फेक इंस्टाग्राम अकाउंट (Fake Instagram account running in the name of Vidya Balan)
वैसे तो अक्सर कई फैंस अपने फेवरेट स्टार्स के नाम से इंस्टाग्राम पर एक फेन पेज बना लेते हैं. लेकिन विद्या बालन इस चीज से अब परेशान हो चुकी क्योंकि कोई व्यक्ति उनके नाम से fake अकाउंट बनाकर लोगो से कॉन्टैक कर रहा है।
Fake अकाउंट के बारे में जानकारी देते हुए खुद एक्ट्रेस ने लिखा है कि- “सभी को हैलो…पहले फोन नंबर और अब कोई मेरे नाम से अकाउंट चला रहा है,जिसके जरिए वो लोगों के पास मेरा नाम लेकर कॉन्टैक्ट भी कर रहा है.
Whatsapp Channel |
Vidya Balan ने फैंस से की अपील
एक्ट्रेस ने आगे कहा – मैंने और मेरी टीम ने इसे रिपोर्ट कर दिया है. इस अकाउंट को आप भी रिपोर्ट और ब्लॉक कर दें.हमारे लिए ये बहुत अच्छा होगा. मेरे कई दोस्तों और मेरे कई लोगों को मेरा नाम लेकर बात कर रहा है. प्लीज आप सब भी इसे रिपोर्ट और ब्लॉक करें”.
बता दें कि, विद्या बालन ने इस पोस्ट के माध्यम से साफ तौर पर उस फेक अकाउंट को ब्लॉक और रिपोर्ट करने की सभी फैंस से रिक्वेस्ट की है, जो की उनका नाम लेकर कई लोगों से बात कर रहा है.
एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है, जहां वो कई कॉमेडी रील्स आदि शेयर करती रहती हैं.
वर्क फ्रंट की यदि बात करें तो,जल्द ही फिल्म दो और दो प्यार में Vidya balan नजर आएंगी. फिल्म रिलीज डेट की भी घोसणा हो चुकी है. जिसके अनुसार इसी साल 29 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।