रायपुर: अश्लील सीडी टेंपरिंग में पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री का चेहरा लगाने के मामले की सुनवाई आज, 7 साल बाद रायपुर कोर्ट में फिर से शुरू होगी। कोर्ट ने इस मामले के सभी 6 आरोपियों को पेशी के लिए समंस जारी किए हैं।
सीबीआई ने 25 सितंबर 2018 को चार्जशीट पेश की थी, लेकिन इसके बाद किसी भी आरोपी पर आरोप तय नहीं हो पाए। इस कारण कोर्ट में पहले आरोप पत्र पर बहस होगी, और फिर मुख्य सुनवाई शुरू होगी।
करीब 7 साल से इस केस की सुनवाई रुकी थी। 2018 में, जब कांग्रेस की सरकार राज्य में आई, तो सीबीआई ने मामले को दिल्ली ट्रांसफर करने की अर्जी दी थी, क्योंकि मामले में तत्कालीन सरकार के प्रभावशाली लोगों के नाम थे। दिल्ली की कोर्ट ने अब फैसला दिया है कि केस ट्रांसफर नहीं होगा। इसका मतलब है कि अब रायपुर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में ही इस मामले की सुनवाई होगी। 4 फरवरी को सुनवाई के लिए समंस जारी किए गए हैं, और केस डायरी दिल्ली से रायपुर कोर्ट भेजी गई है।