सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में करीब 16 बच्चे घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
पूरा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, वैन ब्रह्मपुर से वृंदावन की ओर जा रही थी। फुलकोना गांव के पास, वैन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।
वैन में कंचनपुर के एक निजी स्कूल के 14 से 15 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बच्चों को तुरंत बाहर निकाला गया। सभी बच्चों को हल्की चोटें आई हैं और वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हादसे का कारण तेज रफ्तार या ड्राइवर की लापरवाही हो सकता है, इसकी जांच की जा रही है।