Sapna Dance Video: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी एक बार फिर अपने डांस से छा गई हैं। हाल ही में सपना का एक नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में सपना ‘छलिया’ गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं।
यह डांस वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। अब तक इसे 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में सपना रंग-बिरंगी लाइट्स और भव्य स्टेज पर एनर्जेटिक डांस करती दिख रही हैं।
गाना ‘छलिया’ को रुचिका जांगिड़ ने आवाज दी है, इसके बोल Ajmer Balmbhiya ने लिखे हैं और म्यूजिक अमन जाजी का है।
फैंस कमेंट कर कह रहे हैं, “आज फिर पुरानी सपना की याद आ गई”, तो कोई लिख रहा है, “जो भी कहो, सपना तो सपना है।”
बता दें, इन दिनों सपना चौधरी अपनी बायोपिक ‘मैडम सपना’ को लेकर भी खूब चर्चा में हैं।