Salman Khan Bigg Boss 19 Fees & Controversy:
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों खूब सुर्खियों में है। हर सीज़न की तरह इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान चर्चा के केंद्र बने हुए हैं।
कभी उनकी फीस को लेकर तो कभी कुछ कंटेस्टेंट्स के प्रति पक्षपात (Bias) के आरोपों को लेकर दर्शकों के बीच बहस जारी है।
क्या सलमान खान करते हैं पक्षपात?
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में शो के प्रोड्यूसर ऋषि नेगी (Banijay Asia & Endemol Shine India) ने इस पर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा —
“सलमान हर हफ्ते के एपिसोड देखने की कोशिश करते हैं। अगर नहीं देख पाते तो फ्लोर पर जाने से पहले एक-दो घंटे का फुटेज देखते हैं। वो अपने जानकारों और शो देखने वालों से भी राय लेते हैं।”
ऋषि ने आगे कहा कि सलमान को कंटेस्टेंट्स और घर की स्थिति की अच्छी समझ होती है।
उन्होंने बताया —
“शो में जो भी होता है, उस पर सलमान की गहरी पकड़ रहती है। उनके खिलाफ पक्षपात के आरोप कोई नई बात नहीं है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है जो सच में गलत हो।”
क्या सलमान खान लेते हैं 200 करोड़ फीस?
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान बिग बॉस 19 होस्ट करने के लिए 150 से 200 करोड़ रुपये तक फीस ले रहे हैं।
जब इस बारे में ऋषि नेगी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा —
“यह कॉन्ट्रैक्ट सलमान और जियो हॉटस्टार के बीच है, इसलिए सटीक जानकारी मेरे पास नहीं है। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि वो हर पैसे के लायक हैं।”
सलमान खान का बिग बॉस सफर
सलमान खान ने बिग बॉस सीज़न 4 से शो होस्ट करना शुरू किया था।
सीज़न 5 में उन्होंने संजय दत्त के साथ मंच साझा किया, और उसके बाद से वे हर सीज़न के मुख्य होस्ट बने हुए हैं।
कभी-कभी फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे सितारे भी शो के स्पेशल एपिसोड्स होस्ट कर चुके हैं।
