रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर, बलौदा बाजार, बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव में आज तेज हवाओं के साथ बारिश और ओला गिरने की संभावना है।
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया कि सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा (दक्षिण बस्तर) और आसपास के इलाकों में आज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
क्यों बदला मौसम?
विभाग के मुताबिक, यह मौसम परिवर्तन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और द्रोणिका तंत्र के कारण हो रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में असमान्य गतिविधियाँ देखी जा रही हैं।
तापमान में गिरावट की संभावना
दक्षिण बस्तर क्षेत्र में ओलावृष्टि और बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।