IPL 2025 का 24वां मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।
राहुल की दमदार पारी ने दिलाई जीत
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB ने DC को जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे दिल्ली ने 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो रहे केएल राहुल, जिन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए और DC की जीत की नींव रखी।
मुश्किल वक्त में आए, मैच पलट दिया
DC की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 10 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। ऐसे समय पर राहुल ने मोर्चा संभाला और पहले संभलकर खेलते हुए 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए और एक ओवर में 3 चौके और 1 छक्का जड़कर मैच का रुख पलट दिया।
लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया
यह राहुल का इस सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक है। पिछले मैच में उन्होंने CSK के खिलाफ 77 रन बनाए थे। अब तक उन्होंने IPL 2025 की 3 पारियों में 92.50 की औसत और 169.72 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बना लिए हैं।
राहुल का IPL करियर शानदार
राहुल ने IPL में अपना डेब्यू 2013 में KKR के खिलाफ किया था। अब तक वह 135 मैचों में 4,868 रन बना चुके हैं। उन्होंने 46.36 की औसत और 135.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके नाम 4 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 134* रन है। साथ ही वह विकेटकीपिंग में भी कमाल कर चुके हैं।
RCB की पारी लड़खड़ाई, DC ने संभाली कमान
RCB की ओर से फिल सॉल्ट (37) और विराट कोहली (22) ने अच्छी शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद विकेट गिरते चले गए। रजत पाटीदार (25) और टिम डेविड (37*) की मदद से RCB ने 163/7 रन बनाए।
DC की शुरुआत भी कमजोर रही और 30 रन पर 3 विकेट गिर गए। लेकिन राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स (38*) ने मिलकर टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी।
नतीजा: DC ने RCB को 6 विकेट से हराया, और केएल राहुल बने ‘Player of the Day’।