Ravindra Jadeja father: जडेजा पर उनके पिता ने लगाया गंभीर आरोप,कहा - बेटा बहु के वश में… - News4u36
   
 
Ravindra Jadeja father

Ravindra Jadeja father: जडेजा पर उनके पिता ने लगाया गंभीर आरोप,कहा – बेटा बहु के वश में…

क्रिकेटर Ravindra Jadeja father ने अपने बेटे पर चौकाने वाला खुलासा करते हुए बयान दिया है,जिसमे उन्होंने बताया कि कैसे बहु के कारण वे अपने बेटे से दूर हो गए…

अपनी बहु के बारे में जडेजा के पिता का कहना है कि न जाने उनकी बहू ने उनके बेटे पर कैसा जादू कर दिया है. जडेजा अपने पिता से अलग रहते हैं.जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने कहा है कि बेटे की शादी के तीन चार महीने बाद से ही घर में विवाद शुरू हो गया था.

उन्होंने यह भी कहा कि अपने बेटे को उन्हें क्रिकेटर नहीं बनाना चाहिए था.बहु के बारे में वे बोले की उसे सिर्फ पैसों से मतलब है.

हालही में एक इंटरव्यू में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने बताया कि, ‘ सच, बताऊं तो मेरा रवि या उसकी पत्नी रिवाबा (Rivaba Jadeja) से कोई रिश्ता ही नहीं है. एक दूसरे को हम बुलाते नहीं हैं. हमारा कोई रिश्ता नहीं है. अपनी पोती का मैंने 5 साल से चेहरा भी नहीं देखा है.

बेटे की शादी ना हुई तो अच्छा रहता. क्योंकि आज हम इस स्थिति में ना होते.’ अपने बीतें दिनों को याद जडेजा के पिता ने कहा कि कैसे चौकीदार की नौकरी कर उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाया.

रवींद्र जडेजा की सास के बारे में क्या बोले उनके पिता

अपने बेटे और बहू से अलग रवींद्र जडेजा के पिता जामनगर में रहते हैं. अपनी बहू की मां के बारे में Anirudh Jadeja बताया कि उसी का हुक्म चलता है. रवींद्र के सास का हस्तक्षेप काफी ज्यादा है और वही सब संभालती है.

उन्होंने रवींद्र की बड़ी बहन नयनाबा का भी जिक्र करते हुए कहा कि मां की तरह उसकी बड़ी बहन ने ही उसे पाला पोसा लेकिन अब उसका उससे भी कोई लेना देना नहीं है.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें