सेंचुरी का हैट्रिक! तिलक वर्मा ने हासिल किया जबरदस्त रिकॉर्ड - News4u36
   
 
सेंचुरी का हैट्रिक! तिलक वर्मा ने हासिल किया जबरदस्त रिकॉर्ड

सेंचुरी का हैट्रिक! तिलक वर्मा ने हासिल किया जबरदस्त रिकॉर्ड

भारत के युवा बल्‍लेबाज तिलक वर्मा ने सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। 22 साल के वर्मा लगातार तीन टी20 शतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

तिलक वर्मा का धमाकेदार शतक

तिलक ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए मेघालय के खिलाफ केवल 67 गेंदों पर 14 चौके और 10 छक्‍के की मदद से 151 रन बनाए। इससे पहले, उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाए थे।

वर्ल्‍ड रिकॉर्ड और एक और उपलब्धि

तिलक वर्मा ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में 150 रन की पारी खेलकर एक और गजब की उपलब्धि हासिल की। वे टी20 क्रिकेट में 150 या ज्‍यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं।

शानदार प्रदर्शन और हैदराबाद की रिकॉर्ड पारी

वर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत से ही धमाल मचाया, 225.37 के स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी करते हुए 50 रन सिर्फ 18 गेंदों में जड़े। उन्‍होंने तनमय अग्रवाल (55) के साथ 122 रन की साझेदारी की। वर्मा के धमाके की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में 248 रन बनाए, जो सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर रहा। मेघालय को 179 रन से मात दी।

आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार तिलक

तिलक वर्मा को आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है। 8 करोड़ रुपये की रकम में उन्‍हें फ्रेंचाइजी के साथ बनाए रखा है, और उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में वह एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें