सोशल मीडिया क्वीन राखी सावंत ने फिर से एक नया ड्रामा शुरू कर दिया है,शादी टूटने के बाद वह एक बार फिर नए दूल्हे के तलाश में निकल पड़ी है,
अभी हालही में राखी ने टमाटर के बढ़ते दामों से परेशान होकर खुद से टमाटर का एक पौधा लगाया. इसी दौरान वो अपने नये बॉयफ्रेंड लकी सिंह को लेकर कुछ बयान देती नजर आई,पैपराजी से राखी ने रिक्वेस्ट करी कि वे लकी सिंह के बारे में बातें ना करें.वो फिलहाल अभी नया पति नहीं है बल्कि मैं अपने बच्चे का बाप तलाश रही हूं, इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर हैरान हो गए हैं.
राखी ने
Whatsapp Channel |
कहा, “दोस्तों, मैं सबसे रिक्वेस्ट करती हूं कि आप लकी के बारे में कुछ ना बोले, वह बड़ा खतरनाक आदमी है.” अच्छा लड़का है उसे मीडिया में आना अच्छा नहीं लगता, वह अपनी लाइफ की बाते निजी रखना चाहता है इस कारण मैं उसके बारे में बात नहीं करना चाहती.
राखी ने आगे कहा कि वो फिर से शादी करना चाहती है, सभी को मेरे लिए स्वयंवर भाग 2 लॉन्च कर देना चाहिए. कौन बनना चाहता है? राखी सावंत के बच्चे का बाप, मुझे मां बनना है, मैं ऐसे साथी की खोज में हूं जो मेरे बच्चे का पिता बनना चाहता है. तो कुछ इसी तरह से कॉम्पटिशन होना चाहिए.”
राखी ने कहा था कि यदि लकी और उनके बीच कोई आकर्षण भी है तो इसमें गलत क्या है..? लकी सिंह को अपना सबसे करीबी फ्रेंड बता रखी ने डेटिंग की चर्चा को हवा जरूर दे दी है.