Rajasthan Kota News: कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा से एक राहत भरी खबर सामने आई है। एंटी हैंगिंग डिवाइस की वजह से एक छात्रा गलत कदम उठाने से बच गई।
पिछले कुछ समय से कोटा या अन्य संस्थानों से ऐसी खबर सामने आ रही थी,की कंपटीशन एक्जाम के स्ट्रेस में छात्र या छात्रा ने सुसाइड करली, दिनो दिन ये चीजें बढ़ती जा रही थी, ऐसे में कुछ पैरेंट्स अपने बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कोटा में उनके साथ रहने भी पहुंचने लगे।
सरकार के द्वारा भी एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाने के लिए सभी हॉस्टल्स को निर्देश दिए गए। जो की इस बार कारगर होता हुआ भी नजर आया। इसी वजह से एक छात्रा की जान बच गई।
दरअसल बीते शुक्रवार को कोटा में एक अनहोनी होने से बच गया NEET के लिए तैयारी कर रही एक छात्रा ने पंखे से लटकते हुए जान देने का प्रयास किया। लेकिन पंखे में लगे हुए एंटी हैंगिंग डिवाइस की वजह से वह ऐसा करने से चूक गई।
खबर अनुसार घटना कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पिछले 9 महीने से छात्रा हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी में लगी थी। हॉस्टल संचालक को मामले की जानकारी तब हुई जब हॉस्टल वार्डन को छात्रा ने खुद ही जाकर ये जानकारी दी की उसके कमरे का पंखा नीचे लटकने लगा है।
जिसके बाद हॉस्टल वार्डन ने तुरंत इसकी खबर हॉस्टल संचालक को दी। फिर स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी की टीम भी वहां पहुंची और जब छात्रा की उन्होंने काउंसलिंग की तो उन्हे पता लगा कि छात्रा डिप्रेशन से जूझ रही थी और इसी कारण उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया था। मगर हॉस्टल के कमरे में लगाए गए एंटी हैंगिंग डिवाइस ये अनहोनी होने से बचा लिया।