Ayesha Khan Hospitalized: bigg boss season 17 से Ayesha Khan काफी पॉपुलर हो गई है। शो के बाद से आयशा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में अब खबर है की आयशा खान अस्पताल में भर्ती है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया है…
आयशा खान हुईं अस्पताल में भर्ती(Ayesha Khan Hospitalized)
सोशल मीडिया पर आयशा खान ने जबसे अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर की है, तभी से उनके सारे फैंस काफी परेशान हैं। इंस्टा स्टोरी पर आयशा ने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर साझा की है। फोटो में दिख रहा है की एक्ट्रेस के हाथ में आईवी ड्रिप लगी हुई है। फोटो के कैप्शन में आयशा खान ने लिखा है, “हम यहां फिर आ गए
रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में रहीं आयशा खान
‘bigg boss season 17’ में आयशा खान अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से पहुंची थी। मुनव्वर पर उन्होंने टू टाइमिंग और धोखा देने जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाए।