रायपुर: कलेक्ट्रेट परिसर में 15 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक शातिर चोर ने टाउन हॉल से साउंड सिस्टम चोरी कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, जो यश एल.ई.डी. टेक्नोलॉजी में स्टोर कीपर के रूप में कार्यरत हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कलेक्ट्रेट के टाउन हॉल में साउंड सिस्टम लगवाया था, जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चुराकर ले जाया गया था।
रिपोर्ट के आधार पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 580/24 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देश और थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच शुरू की। साथ ही, इलाके में मुखबिर भी तैनात किए गए।
इस प्रयास के दौरान पुलिस को अहम जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने संदिग्ध आरोपी गोलू पटेल को पकड़ा। पूछताछ के दौरान गोलू ने चोरी की वारदात को कबूल किया। आरोपी के कब्जे से दो साउंड बॉक्स और एक ऑडियो मिक्सर बरामद किया गया, जिनकी कुल कीमत लगभग 1,01,000 रुपये बताई जा रही है।
आरोपी गोलू पटेल, जो 30 वर्ष का है और भाठागांव, रायपुर का निवासी है, को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गई है। अब पुलिस इस शातिर चोर के बाकी कारनामों का भी खुलासा करने की कोशिश कर रही है।