रायपुर। राजधानी रायपुर के कुख्यात अपराधी यासीन अली ईरानी को विशेष न्यायाधीश NDPS एक्ट पंकज कुमार सिन्हा की अदालत ने 20 साल की कठोर सजा सुनाई है। यह सजा वर्ष 2021 में पंडरी थाना क्षेत्र में दर्ज दो नशीली दवाओं के मामलों में दी गई है।
पुलिस ने यासीन के पास से बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां, सिरप और गांजा बरामद किया था। जांच में सामने आया कि यासीन लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री में शामिल था।
यासीन अली ईरानी पहले भी हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली और धमकी जैसे कई गंभीर मामलों में आरोपी रह चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक वह रायपुर के माफिया नेटवर्क का एक सक्रिय सदस्य रहा है।