Raipur News: रायपुर में गुरु घासीदास बाबा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो से सतनामी समाज की भावनाएं आहत हुईं। समाज के सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को सिविल लाइन थाना पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की।
समाज के नेताओं ने कहा कि यह टिप्पणी संत परंपरा और गुरु घासीदास बाबा के अपमान के समान है। उन्होंने कहा कि यह मामला अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है।
समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो राज्यभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में पुनेश्वर लहरे, अंकित बंजारे, अजीत कौशल, शुभम कुर्रे, सूर्यप्रताप बंजारे, मनीष बांधे, यश कौशल, साहिल मिरी, अजय सोनवानी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
