रायपुर: राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां जैन समुदाय के शाकाहारी लोगों को गलती से चिकन सूप परोस दिया गया। यह घटना तेलीबांधा इलाके के होटल ट्राईटन में हुई, जहां जैन समुदाय ने एक इवेंट आयोजित किया था।
इवेंट में बफे सिस्टम था, और परोसे गए चिकन सूप पर “वेज” का टैग लगा था। खाने के दौरान लोगों को शक हुआ कि यह नॉनवेज है। जब उन्होंने होटल प्रबंधन से शिकायत की, तो विवाद बढ़ गया। जैन समाज के लोगों का आरोप है कि होटल प्रबंधन ने गलती मानने के बजाय अड़ियल रवैया अपनाया।