×
रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेश और नगर निगम आयुक्त विश्वदीप व एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर चल रहे टीम प्रहरी अभियान के तहत मंगलवार को मालवीय रोड में बड़ी कार्रवाई की गई।
नगर निवेश उड़नदस्ता टीम ने नगर निवेशक आभाष मिश्रा के मार्गदर्शन में जयस्तंभ चौक से सिटी कोतवाली चौक तक सड़क पर अवैध कब्जा कर व्यापार कर रहे 24 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की।
इन दुकानदारों से कुल 46,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई अभियान के दूसरे दिन की गई। नगर निगम ने साफ किया है कि टीम प्रहरी का अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।