रायगढ़, छत्तीसगढ़। रायगढ़ पुलिस विभाग में शर्मनाक मामला सामने आया है। घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस और दो आरक्षकों पर अवैध वसूली का आरोप लगने के बाद लाइन अटैच कर दिया गया है।
क्या है मामला?
एक ग्रामीण ने शिकायत की कि थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों ने उस पर महुआ शराब बनाने और बेचने का झूठा आरोप लगाया।
इसके बाद छोटा केस बनाकर छोड़ने के नाम पर पैसों की मांग की गई। ग्रामीण का दावा है कि यह पूरा मामला उगाही की साजिश था।
शिकायत की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को रक्षित केंद्र रायगढ़ (लाइन) में अटैच कर दिया।

निष्पक्ष जांच जारी
मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने सायबर शाखा के उप पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी है।