रायपुर: मोबाइल और सीसीटीवी के युग में झूठ बोलकर बच निकलना मुश्किल है। ऐसा ही मामला रायपुर में सामने आया, जहाँ चांदी के कारोबारी राहुल गोयल ने 1.29 करोड़ रुपये की चांदी की लूट का झूठा किस्सा रच डाला। लेकिन 24 घंटे के भीतर पुलिस ने उसका झूठ पकड़ लिया।
राहुल जुए-सट्टे में बड़ी रकम हार गया था और उसने सोचा कि झूठी लूट की कहानी बनाकर कंपनी को पैसे लौटाने से बच जाएगा। राहुल चांदी का ब्रोकर है और आगरा की कंपनी से जेवर लेकर रायपुर में सप्लाई करता था। कंपनी भरोसा करके उधार में जेवर भेजती थी। जुए में हुई हानि को छुपाने के लिए उसने झूठा दावा किया कि उसके घर से 86 किलो चांदी का जेवर लूट लिया गया।
झूठी लूट का किस्सा
राहुल ने पुलिस को बताया कि वह अलीगढ़ (यूपी) का रहने वाला है और रायपुर में शिवा ट्रेडर्स नाम की कंपनी चलाता है। वह आगरा की कंपनी के सीएफए के तौर पर चांदी के जेवर लेकर रायपुर आता और कारोबारियों को बेचता है। हर किलो चांदी पर उसे 500 रुपए कमीशन मिलता है।
राहुल ने दावा किया कि दिवाली के लिए उसने 200 किलो चांदी रायपुर लाया था, जिसमें से 100 किलो वापस भेज दी गई और 14 किलो की बिक्री हो चुकी थी। रात करीब 3 बजे दरवाजा खटखटाने पर उसने सोचा कि उसके पड़ोस के कारोबारी आए हैं। दरवाजा खोलते ही दो नकाबपोश अंदर आए, एक ने कट्टा दिखाया और दूसरे ने चाकू से हमला किया। उसने बताया कि लुटेरों ने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और 86 किलो चांदी का जेवर लूट लिया।
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस जांच में पाया कि ऐसी कोई लूट हुई ही नहीं थी। राहुल का झूठ सिर्फ सट्टे में हुई हानि छुपाने के लिए था।
