Punjab CM की बेटी सीरत कौर मान(Sirat Kaur Maan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे वह अपने पिता भगवंत मान(Bhagwant Maan) पर गंभीर आरोप लगाती हुई दिख रही है.. आइए जानते हैं पूरी खबर…
Social media पर वायरल वीडियो में भगवंत मान की बेटी Sirat Kaur कहती नजर आ रही है की, “मैं Sirat Kaur Maan हूं। मैं Punjab CM भगवंत मान की बेटी हूं। ये बात मैं पहले ही स्पष्ट कर दूं कि इस वीडियो में मैं उनको मिस्टर मान या सीएम साहब से संबोधित करूंगी। क्योंकि पापा कहलाने का अधिकार उन्होंने मुझसे बहुत पहले ही खो दिया है। वीडियो बनाने का कोई भी राजनीतिक मकसद नहीं है।”
Sirat Kaur Maan ने आगे कहा, “ये वीडियो बनाने का उद्देश्य यही है की मैं चाहती हूं कि दुनिया के आगे हमारी कहानी भी सामने आए।
लोगों ने जो कुछ भी आज तक सुना है वो सिर्फ CM साहब की जुबानी थी,उसी कारण हमें वो सब सुनना और झेलना पड़ा, जो की हम बता भी नहीं सकते।
मेरी मां ने आज तक चुप रहना ही चुना हुआ है और उनके बच्चे यानी हम भी कुछ नहीं बोले हैं, लेकिन अब लगता है कि हमारी चुप्पी को ही हमारी कमजोरी समझा जा रहा है।”
Sirat Kaur Maan ने कहा कि भगवंत मान (Bhagwant Mann) को इसका एहसास ही नहीं है कि हमारी चुप्पी के चलते ही वे इस पद (सीएम) पर बने हुए हैं।
अपने पिता पर सीरत ने आरोप लगाया कि उन्होंने उनके और उनके छोटे भाई के प्रति अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई है। Sirat ने बताया कि पिछले साल उसका भाई दो बार Bhagwant Maan से मिलने पहुंचा था लेकिन उसे सीएम हाउस में अंदर जाने की अनुमति ही नही मिली।
. @BhagwantMann की बेटी ने जो आरोप भगवंत मान पर लगाये है बेहद गंभीर हैं । चाहे वो भगवंत मान द्वारा अपने बेटे को CM हाउस में घुसने से रोकना हो या गुरुद्वारे और विधानसभा में शराब पीकर जाना हो चाहे वो शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ घटिया हरकते करना हो । @ArvindKejriwal क्या इन आरोपों… pic.twitter.com/k9QbYZUKK1
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) December 9, 2023
आगे आरोप लगाते हुए Sirat Kaur Maan ने कहा, “एक बार तो उनके छोटे भाई को सीएम हाऊस एंट्री दी गई थी, लेकिन फिर बाद में बहाना बनाकर ये कह दिया कि रात में वे वहां नहीं रुक सकते। जो आदमी अपने ही बच्चों की ज़िम्मेदारी नहीं उठा पाया, वह Punjab के सभी लोगों की ज़िम्मेदारी भला कैसे उठा सकता है?
सीरत कौर ने यह भी बताया कि Punjab CM शराब पीकर गुरूद्वारे और विधानसभा में जाते हैं।इस वीडियो के वायरल होते ही भगवंत मान सवालों के घेरे में आ चुके हैं.