सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल(Viral Video) हो रही है जिसने बड़ी कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब करने वालो का भी माथा ठनका दिया है, क्योंकि एक गोलगप्पे का ठेला लगाने वाले ने अपनी हर दिन की जो इनकम बताई वो काफी ज्यादा है….
हम सभी को पता है की गोलगप्पे की दीवानगी लोगो में किस हद तक है,ऐसे में हमने कई बार ये अंदाजा लगाने का प्रयास जरूर किया होगा की सड़क किनारे रेहड़ी गुपचुप का ठेला लगाने वाला इससे कितनी आमदनी कर लेता होगा। यदि ऐसे सवाल आपके मन में भी है तो ये जरूर देखें…
अब पानी बताशे बहुत से लोगों की पसंद है। आप भी वीकेंड पर एक-दो बार गोलगप्पे खा ही लेते होंगे। लेकिन कभी सोचा है कि यह गोलगप्पे वाले दिन का कितना कमाते होंगे?
इस वायरल क्लिप (viral video)में एक शख्स सड़क किनारे ठेला लगाए हुए गोलगप्पे बेच रहा है। जिसका एक व्यक्ति ने वीडियो बनाते हुए उस गोलगप्पे वाले से पूछा कि आपकी हर दिन की आमदनी कितनी है?जिसपर वह गोलगप्पे वाला कहता है- 25। शख्स अंदाजा लगाने लगता है कि 25 हजार?
इस पर गोलगप्पे वाले भैया जी कहते हैं कि दिन के 2500 रुपये कमा लेते हैं। फिर क्या… लोगों को दूसरे की सैलरी जानने और कैलकुलेट करने में ज्यादा दिलचस्पी रहती है तो, तुरंत सबने तीस दिन के हिसाब से 75 हजार जोड़ दिया। बस इस बात का खुलासा होते ही पब्लिक अपनी कॉर्पोरेट जॉब को भी कोसने लगे हैं।
सभी यूजर भी गोलगप्पे वाले भैया जी की प्रॉफिट जानने के बाद उस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं,वहीं कुछ यूजर्स ये कह रहे हैं कि फालतू में ही MBA कर लिया।
तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि बेकार में ही पैसा बर्बाद कर डिग्री ली और अभी बेरोजगार बैठा हूं।