Protest against WFI chief: पहलवानों ने एक बार फिर से (WFI) यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण सिंह के विरोध में आंदोलन छेड़ दिया है.
जंतर-मंतर पर पहलवानों ने (Wrestling Federation of India) और उसके अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के विरोध में हल्ला बोल दिया.
ये दूसरी बार विरोध प्रदर्शन है जिसमें विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. उनके अनुसार भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ जब तक जांच समिति की ओर से रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक ये प्रदर्शन जारी रहेगा.
जंतर मंतर पर इसी प्रदर्शन के दौरान विनेश फोगाट ने खेल मंत्रालय पर एक बड़ा आरोप लगाया और कहा की,कमेटी तो सिर्फ नाम की थी, सब कुछ बृजभूषण के इसारे होता था.
फोगाट ने आगे कहा कि खेल मंत्रालय ने हमसे राजनीति की है,मंत्रालय ने जो भी हमसे बोला वो सब हमने किया. मैं नाम नहीं बताऊंगी लेकिन जिसपे हमे ट्रस्ट था उसी ने हमसे खेल कर दिया.
साक्षी मलिक ने भी लगाए आरोप…( Protest against WFI chief)
साक्षी ने कहा, ” अपने बचाव के लिए उन्होंने मुझे सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी से जोड़ दिया. मैं कभी भी इसका हिस्सा नहीं थी और न ही उन्होंने मुझे बताकर इसका हिस्सा बनाया. कोई पेपर भी साइन नही कराए.
“साक्षी मलिक ने खेल मंत्रालय के द्वारा गठित कमेटी के बारे में कहा, “उस दौरान हमें कमेटी पर भरोसा था कि वो न्याय करेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. तीन दिन पहले इसकी शिकायत दी है किंतु अभी तक FIR ही नहीं हुई.”
पहलवानों ने क्या कहा..(.Protest against WFI chief)
प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा है कि जो भी उनके समर्थन में आयेंगे उनका स्वागत है. चाहे वो कोई राजनीतिक पार्टी से हो या फिर और कोई .
बता दें, पिछले प्रदर्शन के दौरान जब पॉपुलर बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह खिलाड़ियों के सहयोग में आए थे, तो उन्हें मंच से नीचे बैठने के लिए बोला गया था, मंच पर सिर्फ पहलवान ही बैठे थे.