भारतीय सिनेमा को ‘हेरा फेरी’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘चुप चुप के’, ‘दे दना दन’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्में देने वाले मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने बड़ा ऐलान किया है।
उन्होंने कहा है कि वह अपनी आने वाली फिल्में पूरी करने के बाद फिल्मों से संन्यास ले लेंगे।
प्रियदर्शन को भारतीय सिनेमा का कॉमेडी किंग कहा जाता है। उन्होंने कॉमेडी जॉनर को एक नई ऊंचाई दी और दर्शकों को हंसी और मनोरंजन से भरपूर फिल्में दीं।
प्रियदर्शन ने खुद किया खुलासा
प्रियदर्शन इन दिनों ‘हेरा फेरी 3’ और ‘हैवान’ फिल्म पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने Onmanorama को दिए इंटरव्यू में कहा –
“इन फिल्मों को पूरा करने के बाद मैं रिटायर होने की सोच रहा हूं। मैं थक गया हूं। आमतौर पर मैं अपनी फिल्मों के सीक्वल नहीं बनाता, लेकिन ‘हेरा फेरी 3’ जरूर बनाऊंगा, क्योंकि निर्माता लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं।”
अक्षय कुमार को बताया “बॉलीवुड का मोहनलाल”
प्रियदर्शन ने बताया कि ‘हैवान’ उनकी मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक है। इसमें मोहनलाल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते पर कहा –
“मेरे लिए अक्षय, बॉलीवुड के मोहनलाल हैं। उनके साथ काम करना हमेशा आसान और मजेदार होता है।”
प्रियदर्शन की आने वाली फिल्में
‘हैवान’: इसमें अक्षय कुमार खलनायक के रोल में होंगे। साथ ही श्रेया पिलगांवकर और सैयामी खेर भी नजर आएंगी।
‘भूत बंगला’: अक्षय कुमार, परेश रावल और तब्बू स्टारर यह फिल्म 6 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।
‘जॉली LLB 3’: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की यह फिल्म भी रिलीज के लिए तैयार है।
प्रियदर्शन का करियर और सम्मान
1982 से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय।
मलयालम, हिंदी समेत कई भाषाओं में 98 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया।
3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और कई केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीते।
भारत सरकार की ओर से पद्मश्री सम्मान से भी नवाजे गए।
प्रियदर्शन का कहना है कि फिल्मों से संन्यास लेने के बाद वह परिवार और निजी जिंदगी पर ध्यान देंगे।
